Showing posts with label Lovequotes twoliner. Show all posts
Showing posts with label Lovequotes twoliner. Show all posts

Sunday, 2 February 2020

Two line hindi Quotes


Quotes हिंदी में, कभी कभी कम शब्दों में बहुत बाते कह सकते है अपने एहसास को शब्दों म पिरोया है।
हिंदी सबसे बेहतरीन तरीका है अपने प्यार का इजहार और प्यार जाहिर करने का।
मेरे कुछ लव हिंदी कोट्स और हिंदी स्टेटस कोट्स मदद कर पाएंगे आपके इमोशन को बाहर रखने के लिए।
प्यार छुपाने से अच्छा है आप उसे दिखाए, जो होगा वो बाद कि बात है। पर वो किसी के हो जाए इससे पहले आप अपने प्यार को जाहिर कर।
ये रोमांटिक हिंदी लव कोट्स मदद करेंगे पाएंगे!



खुबसूरती तो हर इंसान में होती है,
पर सब वो देख पाएं एेसी नजरे सबकी कहां होती है!!


इस दर्द ने मेरा पीछा ना छोड़ा,
मैनें कहा..चल तु मेरा साथ अब हर वक्त साथ तो रहता है।


अपनी गलती का उसे एहसास ही नहीं होता है।
शायद इसलिए की अपनी जगह हर इंसान सही होता है!


तुझे प्यार करने से खुद को कैसे रोक लूं..
उस फूल को खिलने से बता कैसे रोक लूं!?


तु मेरी जीत बनकर तो आ,
मैं ये  दुनिया हारने को तैयार हूं।


एक शिकायत खुदा से है,
"जज्बात ही क्यों बनाया तूने गर इश्क करना गुनाह है!


निकलता नही मेरा चाँद अब गली में मेरी,
निकलता है अब उनका चाँद किसी और गली।


पहले इश्क की हद..बेहद कर दी,
फिर नफरत इतनी हुई..कि इश्क की जमीं शरहद कर दी।


कभी-कभी खामोशी की भी जुबां समझनी चाहिए,
अक्सर लफ्जों की जुबां बहस बन जाती है।


कुछ घाव ऐसे होते है,
जिनके निशान शरीर पर नहीं पडते।


अपना तो दिवाला निकल गया,
जितना प्यार था सब उन पर लुटा दिया।


केवल तेरी तस्वीर देखकर चैन नहीं मिलता,
जब तक Zoom करके ना देखुं सुकून ही नहीं मिलता।


उसके इश्क की खुमारी कुछ ऐसी है,
नज़रे अब हर किसी में नहीं उसको तलाशती है।


मुझे उस जगह झुकना मंजूर होता है,
जहां एक रिश्ता टुटने से बच जाए।



लफ्जों का सैलाब यु ही नहीं उठता है,
पानी मे लहर तब उठती है जब कोई पत्थर फेंकता है।





QUOTES, WATSAPP_STATUS, CAPTION_QUOTES

हर गलती में एक सबक छिपा होता है, पर अक्सर हम गलतियों को दिल से लगाकर बैठे रहते है। Har galti me ek sabak chhipa hota hai, Par ak...