Showing posts with label twi line quote. Show all posts
Showing posts with label twi line quote. Show all posts

Thursday, 17 January 2019

TWO LINE MOTIVATIONAL QUOTES

Sayani SyahiTwo Line Motivational Thoughts

ना दौलत ना शोहरत की तरक्की चाहिए,
शोर करें मेरे नाम का बस वो भीड़ चाहिए!


लिखते जाओ आज को।
क्या पता...इतिहास के पन्नों मे कहीं तुम भी दफन हो।


हम इस गलतफहमी में रह जाते है कि हमारे पास बहुत वक्त है,
और वक्त ना जाने कब बीत कर चला जाता है।

    

हो सके तो चेहरे पर अपने मीठी-सी हसी रखना!
क्या पता!!..ये किसी उदास चेहरे के..
मुस्कुराने की वज़ह बन जाए।

जिम्मेदारियों ने बड़ा बना दिया.. 

वरनाब अपना हमें भी बहुत प्यारा था।



हर बात का बोझ अपने सर ले रखा है,

"दुनिया क्या सोचेगी!"..
ये बात बस हमने सोच रखा है!


कुछ चीजें कुछ हद तक अच्छी लगती है,
ज्यादा मीठा खाने पर हर मीठी चीज फिकी लगती है।

    

हम कुछ भी कर सकते है,
पर सबकुछ नहीं! 


जितना गिरोगे उतना सम्भलते जाओगे,
तुम्हे पता भी नहीं लगेगा कब बेहतर से बेहतरीन हो जाओगे।



मौका हमेशा खुद को दो दुसरों को नहीं,
वो हर बार उसका फायदा उठाएंगे।



अपनी गलतियों का हम कभी एहसास नहीं करते,
हम तो इस गलतफहमी जीते है,
कि हम तो कभी कुछ गलत कर ही नहीं सकते।


QUOTES, WATSAPP_STATUS, CAPTION_QUOTES

हर गलती में एक सबक छिपा होता है, पर अक्सर हम गलतियों को दिल से लगाकर बैठे रहते है। Har galti me ek sabak chhipa hota hai, Par ak...