Monday, 10 December 2018

hindi Quotes

कभी कभी खामोशी की भी  जुबां  समझनी चाहिए,
अक्सर लफ़्ज़ों की जुबां बेहेस बन जाती है!


दुनिया ना  को जाने क्या जलन होती है,
किसी के दिल के मंदिर में गर अजान होती है ! 


मेरे मानाने का अंदाज उसे इतना भाता है,
कि बार बार मुझसे वो खफां हो जाता है!


काश ! हम भी उनका सेलफ़ोन होते,
कम से  कम वो हमे खोने से तो डरते!


यूँ तो प्यार हमारा हीर रांझे से कम नहीं,
पर झगड़ते वक़्त वो पाकिस्तान और मै हिंदुस्तान से कम नहीं !

तन्हा होकर भी अकेले मुस्कूरा रहा है,
लगता है जनाब नए नए इश्क मे पड़े हैl


कमबख़्त रूक नही रही यें हिचकियाँ
मोहब्बत भी तेरी जान लेकर मानेगी!


खौफ आने लगा है अब मौत से हमें
अब बात बात पर वो मेरी कसम खाने लगे है!


उनकी तारीफों का अस़र कुछ यूं हुआ,
कि आज आईना हमे देख-देखकर थक गया।

Sayanisyahiquotes

No comments:

Post a Comment

QUOTES, WATSAPP_STATUS, CAPTION_QUOTES

हर गलती में एक सबक छिपा होता है, पर अक्सर हम गलतियों को दिल से लगाकर बैठे रहते है। Har galti me ek sabak chhipa hota hai, Par ak...