Saturday, 23 May 2020

20+ HINDI IMAGES QUOTE

20+ sayani_Syahi_Hindi_Love_shayari_romantic and Caption_Quotes


जज्बातों की कदर बस तब तक होती है,
जब तक उन्हें अल्फाज ना मिलें।











पहले इश्क़ की हद..बेहद कर दी,
फिर नफरत इतनी हुई..कि इश्क की जमीं शरहद कर दी।


 ये मौसम का हाल भी हमारे मन जैसा होता है,
कभी सावन सा खुशनूमा तो कभी पतझड़ सा उदास होता है।
Love quotes


कभी-कभी खामोशी की भी जुबां समझनी चाहिए,
अक्सर लफ्जों की जुबां बहस बन जाती है।


अच्छे लोगों की सबसे बुरी बात यही होती है,
कि वों सबको अच्छा समझ लेते हैं।
Love_quotes


ये कैसी भुल कर रहा है तू,
पूरा चाँद पाने की चाह में आधा चाँद भी गवां रहा है तु।
Sayanisyahi_quotes


कुछ घाव एेसे होते है,
जिनके निशान शरीर पर नहीं पडते।
Sayanisyahi_quotes



धोखे की सबसे बुरी बात यही हैं,
कि ये कभी हमारे दुश्मनों से नहीं मिलता।
Sayanisyahi_love


कुछ लोग अपने खाली वक्त में आपसे बात करते है,
पर कुछ लोग बस आपसे बात करने के लिए वक्त निकालते है।
Sayanisyahi


कुछ लोग उन काले बादलों की तरह होते है,
जिनके छटते ही दिन खुबसूरत लगने लगता है।
Sayanisyahi_love_quotes



अपना तो दिवाला निकल गया,
जितना प्यार था सब उन पर लुटा दिया।
Sayanisyahi_quote



प्यार मोहब्बत की बातों पर अब शक होता है,
होती भी है या बस..सब नजरों का धोखा होता है!!?🤨
Sayanisyahi_quotes











कभी कभी कितने अजीब हालात आ जाते है,
इतना प्यार होता है कि हमसे सम्भलता नहीं,
साथ में नाखुश है पर दुर जाने की भी हिम्मत नहीं,
मिलने का मन तो नहीं पर तुझे देखा बिना चैन भी नहीं,
चल झगड़ा ही करते है गर बात ना सही,
रूला ही लों आकर गर हसाना नहीं,
कब तक युं नाराज रहंगे खुश हम भी नहीं खुश तुम भी नहीं,
तुझे पाना मुश्किल है और खोने का हौसला भी नहीं,
एक दुसरे के बिना रह नहीं सकते पर बात करेंगे नहीं,
एक बार हसकर बात करते है, देखते है घाव भरता हैं या नहीं।
Sayanisyahi_quotes


Sayanisyahiquotes

No comments:

Post a Comment

QUOTES, WATSAPP_STATUS, CAPTION_QUOTES

हर गलती में एक सबक छिपा होता है, पर अक्सर हम गलतियों को दिल से लगाकर बैठे रहते है। Har galti me ek sabak chhipa hota hai, Par ak...